Two brothers made model of Masjid-A-Nawbi in Chhindwara: मुस्लिम धर्मालंबियों के दूसरे सबसे शहर मदीना की मस्जिद ए नवबी का दीदार करने की तमन्ना हर मुसलमान के दिल में होती है. हालांकि कुछ मुस्लिम भाई आर्थिक तंगी और वीज़ा संबंधी समस्याओं के कारण वहां पहुंच नहीं पाते हैं. ऐसे लोगों को मस्जिद ए नवबी का दीदार कराने के लिए 2 भाइयों ने 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद लगभग डेढ़ लाख की लागत से इस पाक मस्जिद का हूबहू मॉडल तैयार किया है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
दो भाइयों ने बनाई कलाकृति -
इस मस्जिद के मॉडल को बनाने वाले छिंदवाड़ा के अली नगर वार्ड नंबर 30 निवासी कलाकार शोएब और माजिद हैं. दोनों ने नागपुर से विशेष प्रकार के थर्माकोल को लाकर अन्य सामग्री की मदद से मस्जिद ए नवबी का सबसे छोटा और नायाब मॉडल बनाया है. इस मॉडल को नूरी मस्जिद जुलूस कमेटी विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
पिताजी से ली प्रेरणा -
शोएब खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं और उनके बड़े भाई माजिद खान पेशे से पेंटर हैं. इनके पिता जी मुमताज खान अपने समय के अच्छे पेंटर रहे हैं, जिन्होंने इस मॉडल को बनाने में उनकी मदद की. मुमताज खान ने गूगल की मदद से इस पाक मस्जिद का परफेक्ट नक्शा निकालकर दिया. इसके बाद दोनों भाई शोएब और माजिद ने इसे कड़ी मेहनत से आकार दिया. ये दोनों दिन में अपना काम करने के बाद देर रात 3 बजे तक तक इसको बनाने का काम करते थे. तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद दिन रात एक करके यह मस्जिद का मॉडल बन पाया.
बहुत मेहनत से तैयार हुआ है ये मॉडल -
इस मस्जिद ए नवबी का भव्य मॉडल कटिंग, नक्काशी, रंग-रोगन और लाइटिंग लगाकर पूरा किया गया. इसमें लाइटिंग काम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया. इस पूरे काम में इनकी कमेटी के अमीन भाई और शम्मी भाई ने भी सहयोग किया.
इस तारीख को करें जियारत -
25 अक्तूबर को नूरी मस्जिद कब्रिस्तान में मस्जिद ए नवबी की जियारत होगी. कलाकार शोएब का कहना है कि फिलहाल इस पवित्र मस्जिद ए नवबी के भव्य मॉडल की जियारत 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक कब्रिस्तान के पास नूरी मस्जिद में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Price Hike of Vegetables: सेब से महंगा हुआ टमाटर, 15 दिन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे