मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार को कुएं में नहाते समय डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. इसकी खबर मिलने इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. घुमा थाने के प्रभारी आशीष जैतवार ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर घुमा थाना क्षेत्र के पुंवारकला गांव में हुई.

उन्होंने बताया कि कक्षा छह और सात में पढ़ने वाले 11 और 12 साल के दोनों लड़के खेत में स्थित एक कुएं में नहाते समय डूब गए. उन्होंने बताया कि स्कूल जाते हुए रास्ते में दोनों कुएं में नहाने लगे थे, उसी दौरान यह घटना हुई.

जैतवार ने बताया कि पास में मौजूद एक तीसरे लड़के ने उन्हें कुएं में संघर्ष करते देखा और ग्रामीणों को सतर्क किया. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पिकनिक बनाने गए युवकों की हो गई थी मौत

बीते दिनों इंदौर के नजदीक खुडैल ग्राम के अंतर्गत हत्यारी खोह में पिकनिक मनाने चार युवक गए थे. इनमें से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. जिन दो लोगों की मौत हुई उनमें से पहले युवक के शव को पुलिस ने आठ घंटे के बाद रेस्क्यू अभियान के बाद बरामद किया गया था वहीं दूसरा शव भी 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह निकाला गया.

ग्रामीण और स्थानीय पुलिस ने काफी खोजबीन की तब जाकर दूसरे युवक की लाश बरामद हो सकीं. दरअसल इंदौर से चार युवक पिकनिक मनाने के लिए यहां आए थे.

इस दौरान गहरी खाई में युवक नहाने चले गए थे और भंवर में फंसकर इनके युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद रात 9 बजे तक पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया था, जहां 18 वर्षीय रोहित किशन सिंह निगम निवासी एलआइजी कॉलोनी के शव को निकाल लिया गया था.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: अंतरिक्ष में भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर CM शिवराज ने दी बधाई, बोले- वैज्ञानिकों ने कर दिखाया