Chandrayaan 3 Moon Landing: 23 अगस्त वो दिन है, जब भारत ने दुनियाभर में इतिहास रच दिया है. देश का मून मिशन सफल हो गया है. चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चांद की सतह पर लैंड हो गया है. इसके पीछे इसरो के कई इंजीनियर और वैज्ञानिकों की दिन रात की मेहनत है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बधाई संदेश आया है. 


सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, 'चांद पर जय हो, हमारे @isro के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया. आपकी बुद्धिमत्ता और परिश्रम से लंबे सफर के बाद मिशन #Chandrayaan3 ने आज ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है, जिससे प्रत्येक भारतवासी गर्व से भरा हुआ है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत संकल्पों का ही परिणाम है कि अब हमारा #VikramLander चांद पर है और पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. अपना देश निरंतर असाधारण उपलब्धियां हासिल करते हुए रफ्तार के साथ विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है. वंदे मातरम्, भारत माता की जय'.



कमलनाथ ने भी दी बधाई
एक ओर चंद्रयान की सफलता की बधाई सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को दी तो वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देशवासियों को बधाई देते हुए जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया. कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'नेहरू जी की वैज्ञानिक सोच के परिणाम और इसरो के चंद्र-अभियान की सफलता के लिए हर भारतवासी व वैज्ञानिक को बधाई.' कमलनाथ ने इस मिशन को मानवता के कल्याण शोध बताते हुए कहा कि, 'मानवता के कल्याणार्थ भावी चंद्र-शोध के लिए शुभकामनाएं!'


जानकारी के लिए बता दें कि इस चंद्रयान-3 ने 14 जुलाई को दोपह 2.35 मिनट पर चांद के लिए सफर शुरू किया था. चांद पर चंद्रयान-3 का मिशन सिर्फ 14 दिन का है. इस दौरान इसरो साइंटिस्ट चांद पर पानी की खोज करने वाले हैं. साथ ही यह भी पता करने वाले हैं कि वहां पर भूकंप और तापमान की क्या स्थिति है. 


यह भी पढ़ें: Jabalpur News: सीएम हेल्पलाइन के जरिए नागरिकों को हेल्प देने में अव्वल रहा जबलपुर जिला, ओवर ऑल रैंकिंग में भी नंबर वन