MP Lightning Strike News: मध्य प्रदेश में आकशीय बिजली गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. एमपी के आगर मालवा जिले के सौयंतखुर्द में शासकीय हाई स्कूल के करीब सौयतखुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से सात छात्र चपेट में आ गए हैं. यह घटना  सोमवार शाम 4 बजे के करीब की बताई जा रही है, जहां पर आकशीय बिजली गिरने से स्कूली बच्चे गंभीर हैं. बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सोयत कलां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर अवस्था में झाालावाड राजस्था रेफर किया गया.


इन सभी छात्रों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल में पढने वाले भोला वर्मा पिता जगदीश वर्मा, कुंदन भील पिता हरीश चंद्र भील, चंदन भील पिता हरीशचंद्र भील, रामबाबू पिता कैलाश मेवाड़ा, विशाल सिंह पिता मेहरबान सिंह सोंधिया, अंतर सिंह पिता एलकार सिंह सोंधिया, कृष्ण पाल सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया चपेट में आ गए हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सौयतकलां रंजित सिंगार मौके पर पहंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. 


Singrauli News: सिंगरौली में एनसीएल की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, चौकी प्रभारी हुए गंभीर रूप से घायल


बताया जा रहा है कि ये बच्चे स्कूल से घर लोट रहे थे, तभी बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे खडे हो गए और यह घटना घटित हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुसनेर बीएमओ डॉ मनीष कुरील घायल बच्चों के साथ झालावाड़ चिकित्सालय पहुंचे. डॉक्टर कुरील ने बताया कि घटना में दो सगे भाई चंदन भील पिता हरीश चंद्र और कुंदन भील पिता हरिश्चंद्र के साथ भोला वर्मा पिता जगदीश वर्मा की मौत हो गई है.


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'ठंडी चाय' परोसने का मामला गरमाया, पहले नोटिस जारी फिर निरस्त