The Kerala Story Public Review: मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों सहित राजधानी भोपाल के सिनेमाघरों में भी मूवी ‘द केरला स्टोरी रिलीज’ हो गई है. रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी इस मूवी को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखा. मूवी देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शकों ने मध्य प्रदेशवासियों से द केरला स्टोरी को परिवार की बहन बेटियों के साथ देखने की अपील की है.


बता दें, मूवी देखकर सिनेमाघर से बाहर निकले दर्शक राजेन्द्र राजपूत बताया कि द केरल स्टोरी में दर्शाया गया है कि कैसे हमारी बहन बेटियों को बातों में उलझाकर उनका धर्मांतरण कराया गया. बहन बेटियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें सीरिया सहित अन्य देशों में ले जाया जा रहा है. वहां प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरी सभी भारतीयों से अपील है कि इस पिक्चर को जरूर देखें और हमारे देश के जो भी राजनेता हैं, इस धर्मांतरण के लिए जो भी अच्छा कर सकते हैं, वह करें. धर्मांतरण के नाम पर बहन बेटियों के साथ बहुत ज्यादा गलत हो रहा है. इस पिक्चर में बकायादा लिखा है कि यह रियल स्टोरी है. बस किरदारों के नाम बदले गए हैं. यह मूवी बहुत अच्छा संदेश दे रही है. जो युवतियां लव जिहाद जैसे मामलों में उलझ रही हैं, उन्हें यह मूवी देखनी चाहिए. 


संस्कृति बचाओ मंच ने दी थी चेतावनी
बता दें फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के रिलीज से एक दिन पहले ही भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने चेतावनी दी थी. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कांग्रेस को चेतावनी दी थी कि अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करेंगे. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया था कि कांग्रेसियों की मानसिकता समझ आती है कि किस प्रकार से मुस्लिमों को खुश करने का प्रयास करते हैं. 


फिल्म में लव जिहाद की जो घटनाएं हुई हैं, उनका पर्दाफाश किया गया है और जो लड़कियां आज तक गायब हैं, उनको दिखाया गया है. इस पर विरोध की क्या आवश्यकता है. अगर आप विरोध करोगे तो फिल्म को संस्कृति बचाओ मंच सनातन धर्मियों को टॉकीज में फ्री में दिखाएगा. 


सीएम शिवराज से अपील
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी सहित अनेक हिन्दू संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वे इस फिल्म को मप्र में टैक्स फ्री करें. वहीं संस्कृति मंच ने सभी सनातनियों से अपील की जा रही है कि इस फिल्म का अधिक से अधिक प्रचार करें और फिल्म को अधिक से अधिक देखें. 


32 हजार महिलाओं के धर्मांतरण पर स्टोरी
बता दें फिल्म 'द केरला स्टोरी' में दक्षिण राज्य केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी है. फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं को जबरन इस्लाम धर्म में शामिल किया गया है और उन्हें सीरिया भेजा गया. फिल्म द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है, जिसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी जैसे कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. फिल्म आज पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है.


यह भी पढ़ें: The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' का चुनाव पर पड़ेगा असर? उज्जैन में फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने दिया जवाब