The Kerala Story Public Review: मध्य प्रदेश में रिलीज के बाद से ही मूवी 'द केरला स्टोरी' जबरदस्त चर्चाओं में है. भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इस मूवी को देखने पहुंच रहे हैं. यह नेता अकेले नहीं, बल्कि 100-200 टिकट बुक कर आमजनों के साथ देखने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी केरल बंधुओं के साथ मूवी देखी. खास बात यह रही कि केरल बंधु पारम्परिक परिधान में मूवी को देखने पहुंचे. 


बता दें,  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केरल में हुई सत्य घटनाओं पर बनी बहुचर्चित फिल्म द केरला स्टोरी को भोपाल में निवासरत केरल के बंधुओं के साथ देखा. फिल्म देखने के बाद मंत्री सारंग ने कहा कि 'द केरला स्टोरी' केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि देश की बहन-बेटियों का जबरन धर्मांतरण कर उन्हें आतंक के दलदल में धकेलने का सजीव चित्रण है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म लव जिहाद जैसे जघन्य अपराध के कटु सत्य को उजागर करती है. 


मंत्री सारंग ने कहा कि इसके लिए जन-जागरण की भी आवश्यकता है. विशेषकर हमारी हिंदू बेटियों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिये ताकि वे जागरूक हों कि किस प्रकार सुनियोजित धर्मांतरण का षड्यंत्र कर उनकी और उनके परिवार की जिंदगियों को आतंक की आग में झोंक दिया जाता है.


सीएम का जताया आभार
मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि लव जिहाद के यथार्थ को उजागर करती इस फिल्म को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा टैक्स फ्री किया जाना स्वागत योग्य है. यह फिल्म मनोरंजन नहीं है, बल्कि देश की बहन-बेटियों पर बीती सत्य घटना पर आधारित है. उन्होंने कहा कि फिल्म में जो सच्चाई दिखाई गई है वो सभी तक पहुंचना बेहद जरूरी है.


बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना
मंत्री सारंग ने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म के पास होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा फिल्म को बैन करना निंदनीय है. उनका यह कृत्य संघीय ढांचे के खिलाफ है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा फिल्म का विरोध करने पर कहा कि फिल्म का विरोध वे लोग कर रहे हैं जो लव जिहादियों को संरक्षण देकर देश को खोखला करने के पक्षधर हैं. यह बेहद शर्मनाक है.


पारंपरिक परिधान में पहुंचे केरल बंधु
फिल्म देखने पहुंचे भोपाल में निवासरत केरल के निवासी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार हुए थे. सभी ने मंत्री सारंग को पारम्परिक शॉल पहनाकर सम्मानित किया. फिल्म के शो के लगभग 200 से अधिक टिकट बुक किये गए थे.


यह भी पढ़ें: MP News: शिवराज सरकार के इस प्लान से थमेगा रेत का अवैध कारोबार, रोकथाम के लिए लगेंगे मानवरहित चेक गेट