Mimicry Row: संसद भवन के बाहर विपक्षी दल के सांसदों ने प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला थमता नहीं दिख रहा है. इसकी उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी के अलावा कई नेताओं ने निंदा की है. वहीं अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने कहा है कि सम्मान व्यक्ति का नहीं पद का होता है.


इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "संसद में जो भी हुआ वह ठीक नहीं हुआ. संसद के परिसर में उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है. यह सम्मान व्यक्ति का नहीं पद का सम्मान होता है." 



उन्होंने आगे कहा कि नेताओं की बातों को कार्यकर्ता फॉलो करते हैं, इसलिए सावधानी से ही नेताओं को प्रतिक्रिया करनी चाहिए. सांसद चर्चा करने के लिए है हंगामे के लिए हंगामा संसद में नहीं होना चाहिए.


वहीं विपक्ष के इस हरकत पर जाट समुदाय ने नाराजगी जाहिर की है. जाट समाज के लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में वोट से चोट करने का निर्णय किया गया है. 


जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भैराराम सीयोल ने बयान जारी कर कहा कि सांसद भवन के अंदर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और टीएमसी के कुछ नेताओं ने जिस प्रकार से मिमिक्री करके जो मजाक उड़ाया है, यह इन लोगों के द्वारा लोकतंत्र के मंदिर के अंदर सबसे घटिया हरकत की गई है. बीजेपी विधायक भैराराम सियोल ने आरोप लगाते हुए कहा कि "किसान और जाट परिवार का व्यक्ति कैसे इस पद पहुंचा है, यह कांग्रेस और विपक्षी दल पचा नहीं पा रहे हैं. इस प्रकार की बेहूदा और घटिया हरकतों के जरिये इन्होंने पूरे जाट समुदाय का अपमान किया है." 


ये भी पढ़ें


Indore: इंदौर नगर निगम हुआ सख्त, सड़क-फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने वालों का ट्रक भरकर सामान जब्त