MP University Strike: जबलपुर.मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आठ विश्वविद्यालयों (Universities) में शुक्रवार से शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल (Strike) हो रही है. हड़ताल के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि शिक्षक-कर्मचारी हड़ताल से आगामी परीक्षाएं व रिजल्ट भी अटकेंगे. यूनिवर्सिटी में हड़ताल से प्रदेश के 2.87 लाख छात्रों की परीक्षाओं पर असर हो रहा है. हड़ताल का असर 2022-23 के एकेडमिक कैलेंडर पर भी पड़ेगा. 


यहां बता दें कि शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स को सातवें वेतनमान से पेंशन का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से विरोध प्रदर्शन चल रहा था. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के साथ प्रदेश की आठ यूनिवर्सिटी के कर्मचारी शुक्रवार से काम बंद हड़ताल कर रहे है. कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 3, 5 और 6 जून को आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालयीन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम पुरोहित ने बताया कि यदि 6 जून तक मांग पूरी न हुई तो आगे भी हड़ताल जारी रखेंगे. 


भोपाल के 1.27 लाख छात्र प्रभावित


इसी तरह राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने भी पिछले दिनों यूटीडी के सभी प्रोग्राम्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. गुरुवार 14 जून से होने वाली यूजी और पीजी के 1.27 लाख विद्यार्थियों की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. यूजी फर्स्ट ईयर में करीब 79 हजार रेगुलर व प्राइवेट छात्र, 18 हजार सप्लीमेंट्री प्राप्त छात्र व पीजी फोर्थ सेमेस्टर में करीब 30 हजार छात्र परीक्षा स्थगित होने से प्रभावित हुए हैं.


चार विश्वविद्यालयों ने टाली परीक्षा


यहां बताते चले कि अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों की हड़ताल के चलते अभी तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है. परीक्षाएं स्थगित होने से छात्रों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इसके लिए जो तैयारी की है, वह प्रभावित होगी.


ये भी पढ़ें


Ujjain: महाकालेश्वर के दरबार पहुंचेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, आम लोगों के लिए बंद रहेगा महाकाल लोक