Sonam Raghuvanshi Raj Kushwaha Picture: मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के शक में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी की दो साल पुरानी एक तस्वीर सामने आ रही है. इस फोटो में अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ दिख रही है और दोनों ही बड़े खुश नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर साल 2023 की बताई जा रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों को पकड़ा है. इन पांच लोगों पर साजिश रचने से लेकर राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है. 

एक और हत्या करने वाली थी सोनम रघुवंशीराजा रघुवंशी हत्याकांड में जो खुलासे हो रहे हैं, वह दिल दहला देने वाले हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा एक लड़की को ढूंढकर उसकी भी हत्या करने का प्लान बना रहे थे. किसी अनजान लड़की का मर्डर कर उसकी बॉडी को जला देने वाले थे, ताकि उसे सोनम बता सकें. इसके बाद सोनम रघुवंशी नेपाल जाकर गुमनाम जिंदगी जी सकती थी. 

मेघालय पुलिस ने यह खुलासा भी किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है. हत्या के आरोपियों में से एक राज कुशवाहा का चचेरा भाई है, जो एहसान के तौर पर राजा के मर्डर के लिए तैयार हो गया था. 

राजा के भाई ने की सोनम के नार्को टेस्ट की मांग सोनम और राज कुशवाहा अब एक दूसरे का साथ नहीं दे रहे, बल्कि एक दूसरे पर ही हत्या का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने मेघालय पुलिस से अपील की है कि राज और सोनम का नार्को टेस्ट करवाएं, ताकि हत्याकांड की सारी सच्चाई सामने आ सके.

शादी के 12 दिन बाद राजा की कर दी थी हत्याबता दें, राज और सोनम रघुवंशी की शादी को एक महीना हो गया है. 11 मई को दोनों की शादी हुई थी. इसके बाद 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग निकले थे. 23 मई को यह खबर आ गई थी कि इंदौर का नवविवाहित दंपती मेघालय में लापता हो गया है. इसके बाद 2 जून को राजा की बॉडी सोहरा में एक वॉटरफॉल के पास मिली. राजा की बॉडी पर डूबने के नहीं बल्कि किसी हथियार से वार के निशान थे, जिससे यह साबित हो गया था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है. 

इसके बाद भी सोनम लापता चल रही थी. राजा का शव मिलने के सात दिन बाद यानी 8-9 जून की देर रात सोनम ने यूपी के गाजीपुर से अपने भाई को फोन किया और अपनी लोकेशन बताई. भाई गोविंद ने मेघालय पुलिस को इस बात की जानकारी दी और फिर गाजीपुर पुलिस ने सोनम को ढाबे से बरामद कर लिया. इससे पहले इंदौर में राजा हत्याकांड के आरोप राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया जा चुका था. इसके बाद परत-दर-परत हत्याकांड का राज खुलता चला गया.