MP News: सिंगरौली जिले के उर्ती गाँव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 3 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई है. हादसे के बाद घायल अवस्था में सभी छात्र-छात्राओं को सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.


अचानक छत की लिंटर से प्लास्टर नीचे गिरा


जिले के उर्ती गांव  में शनिवार को दोपहर स्कूल में पढ़ते बच्चों के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया. प्लास्टर गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए. उर्ती गाँव के सरकारी विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे और शिक्षक भी पढ़ाने में मशगूल थे. इसी दौरान अचानक छत के लिंटर से प्लास्टर नीचे गिर गया. प्लास्टर नीचे गिरते ही बच्चों में भगदड़ मच गई, कुछ बच्चे तो अपने बैग लेकर घरों को भाग गए. बच्चों के घायल होने की सूचना पर ग्रामीण भी स्कूल की तरफ दौड़ पड़े.


सभी घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया


परिवारजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स से उपचार कराया. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस मामले में सरकारी स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि यह छत लंबे समय से जर्जर हालत में था. कई जगह सीपेज भी हो रहा था, इसकी शिकायत विभाग के आलाधिकारी तक की गई लेकिन मरमत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती कर दिया गया. जिस वजह से आज अचानक छत का प्लास्टर गिर गया और इस हादसे में 3 बच्चों को चोट आई है.


ये भी पढ़ेंः Sagar News: पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहा स्मार्ट सिटी का ITMS, चंद घंटों में बरामद हुई अपहृत नाबालिग लड़की


Petrol-Diesel Price Today: पिछले 2 महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत जारी, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है तेल की ताजा कीमत?