Singrauli Car Accident News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामूली विवाद में कार सवार ने पैदल जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया. वारदात के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल, सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी सनी कुमार अपने दो रिश्तेदारों के साथ पैदल सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान आरोपी कार ड्राइवर रोहित ने शराब के नशे में तीनों युवकों के सामने से कट मार दिया. इसी बात को लेकर कार ड्राइवर और उसके दो साथियों के साथ तीनों युवकों का विवाद शुरू हो गया. 






नाराज ड्राइवर ने कार से मारी टक्कर
इस बात से ड्राइवर इतना नाराज हो गया कि उसने तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. आरोपी ड्राइवर पहले कार को पीछे ले गया और फिर तेज गति से कार दौड़ाते हुए आया और पैदल चल रहे तीनों युवकों के ऊपर कार चढ़ाते हुए भाग निकला. इस टक्कर से तीनों युवक घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. 


घटना की रोंगटे खड़े करने वाली वीडियो वायरल
कार चढ़ाने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार ड्राइवर ने तीनों युवकों के ऊपर कार चढ़ाई. इस मामले में मोरवा थाने की पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने क्या कहा?
मोरवा थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार के मुताबिक, घटना 16 मार्च की है. जहां मामूली विवाद में कार ड्राइवर ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी रोहित सिंह निवासी सिहावल थाना अमिलिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है.


(रिपोर्ट-देवेंद्र पांडेय)


ये भी पढ़ें: Watch: 'अगर इनका बैग चेक...', BJP की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के लिए क्या कह गए CM मोहन यादव?