Singrauli Road Accident: एमपी के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक परिवार के चार लोग कार लेकर सिंगरौली से बनारस की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही राखड लोड हाइवा वाहन कार पर अचानक पलट गई जिसके कारण कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा सोनभद्र के रेनुकूट के पास का बताया जा रहा है. हादसे की पुष्टि जिले के कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने की है.


तेज रफ्तार की वजह से  हादसा 


बताया जा रहा है कि राखड़ लोड हाइवा वाहन तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी सामने से आ रही एक कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा, और हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई, इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, फिलहाल मृतकों के शव को राखड़ से निकाला जा रहा है, पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है, वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है. 




घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि जिले के खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से बनारस जा रहे थे, जैसे ही सोनभद्र जिले के रेनुकूट के पास पहुंचे. हादसे का शिकार हो गए, हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है.


विवाह के लिए लड़की देखने जा रहे थे वाराणसी 


मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला निवासी चारों लोग विवाह के लिए लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे. दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी अल्टो कार से सिंगरौली से वाराणसी के लिए लड़की देखने निकले थे. रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था. काफी देर होने के बाद जब वह लोग रेणुकूट नहीं पहुंचे तब उनका इंतजार कर रहे रिश्तेदार परेशान हो गए. रिश्तेदार ने बारी-बारी से सभी का मोबाइल नंबर लगाया सभी मोबाइल बंद मिला. उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के लापता होने व पता करने के बाद भी संपर्क न होने की बात बताई मगर इसके बाद भी कोई पता नहीं चला.


दिन भर प्रयास के बाद शाम लगभग 6 बजे पता चला कि एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व उस पर लदे कोयले की राख के नीचे एक कार दबी हुई है. हाईवा के नीचे कार दबी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया. आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से हाइवा ट्रक को हटवाकर कार में फंसे चारों शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


(देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: In Photo: 'बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता', डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल