MP Crime News: भले ही किसी जमाने में दोस्ती पर फिल्में बनी हों, भले ही दोस्ती को खून के रिश्ते से बढ़कर माना जाता रहा हो लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा. मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले के खनहना गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां स्मैक के नशे को लेकर हुए मामूली विवाद में शख्स ने अपने ही दोस्त को मौत (Murder) के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मोरवा थाना इलाके का रहने वाला दीपक निषाद नाम का एक युवक अपने दोस्त पंकज पाण्डेय निवासी अनपरा (सोनभद्र यूपी) के साथ नशा करने के लिए सुनसान जगह चटका गया हुआ था. 


दोनों दोस्तों ने वहां पहुंचकर नशा किया. कुछ समय बाद दीपक को और स्मैक की तलब हुई तो उसने पंकज से ड्रग्स मांगे. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पंकज ने पत्थर से दीपक के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पंकज ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया . 


2 दिन बाद जब मृतक दीपक घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश करना शुरू कर दी लेकिन वह कहीं नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद पुलिस को शव झाड़ियों में मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने शव की पहचान कराई तो पता चला कि शव 4 दिन पुराना खनहना निवासी दीपक का है. 


पुलिस जांच में हुआ खुलासा 
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मृतक दीपक नशे का आदी था. वह अक्सर अपने दोस्त पंकज पाण्डेय के साथ स्मैक का नशा करता था. घटना के दिन भी वह पंकज के साथ देखा गया था. पुलिस ने जब मृतक दीपक के दोस्त पंकज को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 3 नवंबर की रात वह अपने बाइक से दीपक के घर आया था, जिसके बाद नशा करने के लिए रात में ही चटका नाला के पास सुनसान जगह में गये. दीपक अधिक मात्रा में स्मैक की मांग कर रहा था, इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और उसकी हत्या कर दी . 


स्मैक को लेकर हुआ विवाद 
मोरवा पुलिस के मुताबिक स्मैक के नशे को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस विवाद में मृतक दीपक के दोस्त पंकज ने पत्थरों से उसके सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. 4 दिन के बाद जब मृतक का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया.


Ratlam News: आरोप: कांग्रेस विधायक ने लुटवा दिया यूरिया का गोदाम, शटर उंचा कर किसानों से बोले- जितना चाहिए, ले जाओ, FIR दर्ज