MP News in Hindi: दुबई की रॉयल फैमिली के एडवाइजर डॉ.कबीर केवी को इंदौर का पोहा-जलेबी बहुत स्वादिष्ट लगा.उन्हें इंदौर की रसमलाई और मलाईबर्फी भी बेहद पसंद आई. डॉक्टर कबीर ने इंदौर की स्वव्छता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें वाकई ये महसूस हो रहा है कि वे देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में हैं. इसके लिए उन्होंने इंदौरवासियों और नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों को धन्यवाद भी दिया.


शेख माजिद राशिद अल मुल्लाह ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीओओ डॉक्टर कबीर बीते दिनों इंदौर आए थे. वे यहां किसी बिजनेस मीट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान एबीपी लाइव ने उनसे चर्चा की. इसमें डॉक्टर कबीर ने बताया कि इंदौर में वे भारत और यूएई के बीच बने व्यापारिक रिश्तों के ताने बाने को और मजबूत करने आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अच्छा काम हो रहा है. यूएई और भारत अच्छे दोस्त हैं. ये रिश्ता और मजबूत होना चाहिए. 


पसंद आया इंदौर का पोहा-जलेबी
डॉक्टर कबीर ने कहा कि वे पहली बार इंदौर आए हैं. उन्हें इंदौर की मेहमाननवाजी बेहद पसंद आई. उन्होंने कहा कि अपने साथियों के साथ उन्होंने इंदौरी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.जिस पोहा जलेबी की तारीख पीएम नरेंद्र मोदी कई बार कर चुके हैं, उस पोहा और जलेबी का स्वाद भी उन्होंने  अपनी इंदौर यात्रा के दौरान लिया. डॉक्टर कबीर ने कहा कि दुबई और इंदौर में कई समानताएं हैं जैसे दोनों ही स्वच्छ शहर हैं. दोनों ही शहर अपनी परंपराओं के लिए जाने जाते हैं.
 
बर्गर ब्वॉय से सीओओ तक का सफर
डॉक्टर कबीर ने कहा कि उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है. बचपन में पॉकेट मनी के लिए वे बर्गर ब्वॉय के तौर पर काम करते थे.लेकिन उनके मन में हमेशा से ही एक सम्मानजनक मुकाम हासिल करने की तीव्र इच्छा थी. उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता.आपको मेहनत करनी ही होती है.आज वे रॉयल फैमिली ऑफ दुबई के एडवाइजर भी हैं और एक सफल इंसान भी. 


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: कांग्रेस की 6 गारंटियों में से तीन पर शिवराज सरकार का 'कब्जा', ऐसे समझें पूरी गणित