सीहोर जिले के बुधनी स्थित सतकुंडा झरने पर नहाते समय पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति का बहते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बारिश के दिनों में बरसाती नाले और झरने पर लोग प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने पहुंचते हैं.

साथ ही देखा जाता है कि लोग इन झरनो में बारिश का आनंद लेने और नहाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर झरनों में उतर जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बरसाती झरने में बहता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पीछे-पीछे बचाने के लिए एक व्यक्ति दौड़ लगाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

हालांकि आगे गहराई या चट्टान ना होने से व्यक्ति बहते हुए पानी में रुक जाता है, लेकिन अगर बारिश का बहाव और ज्यादा होता तो शायद वह बह सकता था. हमेशा बारिश के दिनों में लोग इस तरह की लापरवाही करते हैं और अपनी जिंदगी से हाथ धो लेते हैं. बुदनी क्षेत्र के झरनों हर वर्ष दर्जनों लोग ऐसे ही लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

सीहोर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर बुधनी अनुभाग में एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. महत्वपूर्ण घाटों और पुलों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें. इस पहल के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य आम नागरिकों की