मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सीहोर (Sehore) कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) चौहान के ग्राम जैत के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से गिनती, कविता, चित्रों और रंगों के नामों आदि के बारे में पूछा. उन्होंने स्वयं ही आंगनबाडी (Anganwadi center) में बच्चों की ऊंचाई और वजन की जांच की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की संख्या और उपस्थिति की जानकारी ली. 


कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर के अचानक दौरे के बाद बुधनी विधानसभा में हड़कंप का माहौल बन गया. आंगनबाड़ी केंद्र के बाद उन्होंने जैत में बन रहे घाट निर्माण को देखा और कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए.




Bhopal News: पूरे मध्य प्रदेश में कम हो रहे हैं कोरोना टेस्ट, 13 जिलों में 37 नए कोविड मामले आए


निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्देश दिया कि, महिला बाल विकास अधिकारी जिलेभर के आंगनबाड़ियों का रोज निरीक्षण करें और मुझे रोज रिपोर्ट सौंपें. वहीं कुछ और जगह भी कलेक्टर ने आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया. इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति, शौचालय, पेयजल उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन की स्थिति का जायजा लिया.




उपस्थिति पंजिका से मिलान किया
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद बच्चों का उपस्थिति पंजिका से मिलान किया और पूरक पोषाहार के वितरण और गुणवत्ता को भी परखा. निरीक्षण के दौरान बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री भी उपस्थित थे.


Singrauli News: 16 साल के नाबालिग से अफेयर के बाद प्रेगनेंट हुई तलाकशुदा महिला, अब पंचायत ने करा दी दोनों की शादी