MP Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) की विधानसभा क्षेत्र में ग्राम मोलगा से इछावर (Ichhawar) तक की 10 किलोमीटर की सड़क की हालत बहुत दयनीय है. सड़क के निर्माण की मांग मनवाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाया. ग्रामीणों ने गांव में सड़क पर केक काटा और नारेबाजी की 'हैप्पी बर्थडे रोड का बर्थडे, रोड नहीं तो वोट नहीं'. गांव के युवाओं ने सड़क पर ही बलून लगाए और गांव के बुजुर्ग से केक कटवाया.
बता दें सीहोर जिले के इछावर तहसील के अन्तर्गत आने वाली मोलगा से रामनगर तक की 10 किलोमीटर की सफर बहुत ही जर्जर हालत में है. सड़क से करीब 12 से अधिक गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है. यह सड़क इछावर को सीधे आष्टा से जोड़ती है. इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. तीन महीने पहले भी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए अनशन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद विधायक करण सिंह वर्मा ने आश्वासन दिया था कि सड़क निर्माण की स्वीकृति हो गई है, जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा, लेकिन इस आश्वासन को भी तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है.
कांग्रेस को वोट देने पर नहीं बन रही सड़क?ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समर्थित मतदाता रहते हैं. लेकिन ग्रामीणों का आरोप कांग्रेस को वोट देने की वजह से विधायक करण सिंह वर्मा पूरे गांव को ही सजा दे रहे हैं और सड़क का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि करण सिंह वर्मा सबसे सीनियर विधायक हैं, वे दो बार मंत्री भी रह चुके हैं. सात बार के कार्यकालों में भी इछावर विधानसभा के कई गांव मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हर एक कार्यकाल में इछावर विधानसभा को एक बड़ी सौगात दी होती तो आज इछावर विधानसभा में छिंदवाड़ा की तरह एमपी में मॉडल होता.
मंडी इलाके में भी मनाया गया था सड़क का जन्मदिनबता दें अब से एक महीने पहले सीहोर विधानसभा के मण्डी क्षेत्र में भी इसी तरह सडक़ का बर्थडे मनाया गया था. युवाओं ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. युवाओं की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इस पोस्ट के बाद सिस्टम हरकत में आया और आनन-फानन में सड़क का निर्माण कराया गया है. अब इसी तरह इछावर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं ने विरोध दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-