MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की ग्राम पंचायत झरखेड़ा पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. सीहोर जिले की ग्राम पंचायत झरखेड़ा में पूर्व सरपंच व पूर्व सचिव के समय किए गए घपलों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दुकानों के घपले के बाद शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण में भी घोटाला किया गया. अब यह मामला मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायत विभाग के पास पहुंचा है. 

Continues below advertisement

आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार द्वारा की गई शिकायत में बताया कि पूर्व सरपंच, पूर्व सचिव ने सहायक यंत्री और उप यंत्री के साथ मिलकर शासकीय हाई स्कूल कि बाउंड्री निर्माण करने के नाम पर राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि 2 लाख का गबन कर दिया है. कार्यालय जनपद पंचायत सीहोर जिला सीहोर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति क्रमांक 582 दिनांक 16 फरवरी 2017 को झरखेड़ा में शासकीय हाई स्कूल कि बाउंड्री बनाने जारी की थी. 

2 लाख कि राशि निकाल ली गयीशासकीय  हाई स्कूल में आज तक कोई बाउंड्री बनाई ही नहीं गयी और इसके नाम से 2 लाख कि राशि निकाल ली गयी. प्रथम भुगतान 80000 चेक क्रमांक 030639 दिनांक 27 फरवरी 2017 को ही कर दिया गया. 3 मई 2017 को कार्य पूर्ण: प्रमाण पत्र सहायक यंत्री और उपयंत्री ने जारी कर दिया.

Continues below advertisement

प्रमाण पत्र दिया, काम हुआ नहींचौकाने वाली बात यह है जिस कार्य का कार्य पूर्णता: प्रमाण पत्र जारी हुआ वह काम आज तक हुआ ही नहीं. अब इस मामले की शिकायत भोपाल के आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के साथ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव को की है. शिकायत में दोषी पूर्व सरपंच, पूर्व सचिव, सहायक यंत्री और उपयंत्री पर एफआईआर कराकर शासकीय राशि कि वसूली कराने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: तैयारियां पूरी, कल से होगी इज्तिमा की शुरुआत, 12 लाख लोगों के आने का अनुमान