त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है. आने वाले दिनों में त्योहारों को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सभी सदस्यों से कहा कि पर्वों के दौरान नगर पालिका की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी.


बैठक में कलेक्टर ने सभी पर्वों पर आयोजनों के दौरान साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियो को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. एसपी मयंक अवस्थी ने शांति समिति के सभी सदस्यों से कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.




साथ ही उन्होंने समारोह और कार्यक्रमों के अनुरूप यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए. बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एएसपी  गीतेश कुमार गर्ग, एसडीएम  अमन मिश्रा सहित अनेक अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.


गौरतलब है कि 25 सितंबर को भूतड़ी अमावस्या, 26 सितम्बर को नवरात्रि, 5 अक्टूबर को विजय दशमी, 8 को मिलाद-उन-नबी,  9 अक्टूबर को वाल्मीकी जयंती, आचार्य  विद्यासागर का जन्मोत्सव, 24 अक्टूबर को दीपावली, 25 अक्टूबर को भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव, 8 नवम्बर को गुरूनानक जयंती एवं 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे आदि त्योहार मनाए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें:


Madhya Pradesh: MP के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये हैं आरोप


MP Politics: एमपी में कांग्रेस को फिर बगावत की आशंका, बागी नेताओं के लेकर कमलनाथ ने कही ये बात