सीहोर जिला के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक की. उन्होंने 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ग्राम और वार्ड स्तर पर आयोजित होनेवाले शिविरों के बारे में निर्देश दिए. उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी पात्र हितग्राही मिलने वाली योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे. उन्होंने कहा कि आयोजित होनेवाली शिविरों की जानकारी का जिले भर में प्रचार-प्रसार किया जाए. बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जानकारी दी कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर दो शिविर लगाए जाएंगे.

शिविर में योजना से वंचित पात्र को किया जाएगा लाभान्वित

योजना से वंचित पात्र व्यक्ति को पहले शिविर में मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा. शिविर स्थल पर हल नहीं होनेवाले मामलों को दूसरे शिविर में हल किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति को फैसले के संबंध में जानकारी दी जाएगी. गरीब कल्याण-किसान कल्याण और आम आदमी की बेहतरी के लिए चलाया जानेवाले अभियान से पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे. इसके लिए शिविर आयोजित करने के पूर्व 5 सितंबर से 16 सितंबर तक घर-घर सर्वे कराया जाएगा.

MP News: मध्य प्रदेश में कक्षा के हिसाब से तय हुए बच्चों के स्कूल बैग के वजन, नई पॉलिसी लागू

बैठक में बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा 

बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर बाढ़ से हुए नुकसान, फसल क्षति, मकान क्षति, पशु हानि का सर्वें कर प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण हुई क्षति से प्रभावित प्रत्येक नागरिक को प्रदेश सरकार जल्द राहत राशि उपलब्ध कराएगी.

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान, जानें- अपने इलाके में मानसून का हाल

राज्य सरकार ने विलंब न होने देने की तैयारी की है. उन्होंने सर्वे के बाद नियमानुसार राहत राशि वितरण का अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत करने  को कहा. उन्होंने कहा कि बार-बार बाढ़ प्रभावित गांव में स्थायी समाधान किए जाए. बैठक में कलेक्टर ने पिछले दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि बाढ़ के दौरान सीहोर तहसील में तीन व्यक्ति, इछावर में एक व्यक्ति, श्यामपुर में एक व्यक्ति, नसरूल्लागंज में दो व्यक्ति और बुधनी में एक व्यक्ति मिलाकर कुल आठ की मौत हुई है.

आष्टा में 6260 हेक्टेयर में बोई गई सोयाबीन की फसल को 15 से 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. बुधनी में धान की फसल 15 से 20 प्रतिशत, रेहटी में सोयाबीन की 10 से 15 प्रतिशत, धान की 10 से 15 प्रतिशत, मक्का 10 से 15 प्रतिशत, उड़द 10 से 15 प्रतिशत और नसरूल्लागंज में धान की फसल को 15 से 25 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है.

श्यामपुर तहसील में 470 कच्चे मकान, सीहोर तहसील में 289 कच्चे मकान और नसरूल्लागंज में 201 कच्चे मकान मिलाकर कुल 960 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बैठक में विधायक सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी. बैठक में एसपी  मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, डीएफओ अनुपम सहाय सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.