मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बीते दिनों अपनी सभाओं में कहा था कि मध्य प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2022) में जो पंचायतें निर्विरोध चुनी जाएंगी उन्हें वे समरस पंचायतों के रूप में एक अलग पहचान दिलाने का काम करेंगे. सीएम ने कहा था कि ऐसी पंचायतों को विकास कार्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज भी प्रदेश सरकार की ओर से इनाम के रूप में दिया जाएगा. 


बुधनी आया अव्वल
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सबसे पहले सीहोर (Sehore) जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र (Budhni Assembly) ने बाजी मारी है. बुधनी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 9 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें निर्विरोध चयन हो गया है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र इसलिए भी विशेष हो जाता है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का ही विधानसभा क्षेत्र है जो उनके पैतृक गांव जैत से भी जुड़ा है. सीएम का क्षेत्र होने के नाते स्थानीय लोगों का उनके प्रति विशेष लगाव है जिसका असर हमें "समरस पंचायतों" के परिणाम से स्पष्ट दिखाई दे रहा है.


RRB NTPC Exam 2022: परीक्षा देने वालों को बड़ी राहत, रीवा-राजकोट के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है टाइमिंग?


सीएम का गृहग्राम जैत भी शामिल
सबसे मुख्य बात है कि मुख्यमंत्री का गृहग्राम जैत भी निर्विरोध पंचायतों की समरस सूची में शामिल है. अब मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी समरस पंचायतों को विशेष आर्थिक सहायता देकर और अधिक संबल और सुदृढ़ बनाने का प्रयास भी किया जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से समरस पंचायतों को शुभकामनाएं प्रेषित दी हैं.


सीएम ने ट्वीट कर क्या कहा
सीएम ने कहा है कि "यह मेरे लिए अत्यंत आनंद और हर्ष का क्षण है! मध्य प्रदेश की 'समरस पंचायतों' में हमारी बहनें और भाई  निर्विरोध सरपंच और उपसरपंच चुने जा रहे हैं. यह समाज में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन को द्योतक है. यह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है. मुझे खुशी है कि हमारी 'समरस पंचायतें' और हम सभी इस दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. हमारी बहनें बढ़ें, पंचायतें बढ़ें और मध्य प्रदेश विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दे, यही कामना.


3 ग्राम पंचायत पर महिलाएं निर्विरोध चुनी गईं
मामा शिवराज कोई पहल करते हैं तो हमेशा बुधनी उनकी पहल को सार्थक करने में अपनी भूमिका निभाता रहा है. इसका उदाहरण बुधनी विधानसभा क्षेत्र की समरस पंचायते हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन 9 निर्विरोध चुने ग्राम पंचायतों में 3 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिनमें सरपंच से लेकर सभी पदों पर निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में सभी की सभी महिलाएं हैं जो कि महिला सशक्तिकरण का एक जबरदस्त उदाहरण है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड बुधनी में मढ़ावन, चीकली, जैत, ससली, बड़नगर, आंबा जदीद, मोगराखेड़ा, कोसमी और लवापानी ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिसमें ग्राम सरकार का चयन निर्विरोध हुआ है.


MP Panchayat Election 2022: चंबल के पूर्व डकैत मलखान सिंह की पत्नी निर्विरोध सरपंच निर्वाचित, कहा- अब होगा गांव का विकास