School Reopening in MP: मध्य प्रदेश सरकार ने आज से स्कूलों को खोल दिया है लेकिन इस आदेश का अमन मध्य प्रदेश के कई जिलों में नहीं हो पा रहा है. अभी स्कूल प्रबंधन इस तैयारी में नहीं था कि विद्यालय खोल सके. दूसरी तरफ अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने भी देर शाम आदेश जारी करते हुए विद्यालय खोलने के निर्देश दिए. आज तीसरी लहर के दौरान विद्यालय खोले जाने का पहला दिन था लेकिन शासकीय और निजी विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा.


प्रदेश के कई जिलों में नहीं खुले स्कूल
मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूल नहीं खुल पाए. दरअसल विद्यालय खोले जाने को लेकर प्रबंधन को कई प्रकार की तैयारियां करना होती है. एमपी सरकार द्वारा अचानक लिए जाए लिए गए फैसले को लेकर स्कूल प्रबंधन विद्यालय खोलने की तैयारी तक नहीं कर सके. इसके अलावा विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई जारी है, इसलिए भी विद्यालय खोले जाने को लेकर ज्यादा हलचल दिखाई नहीं दी. निजी विद्यालय के प्रबंधक सचिन रघुवंशी ने बताया कि सरकार द्वारा किए गए फैसले का स्वागत योग्य है.


कक्षा पहली से बारहवीं तक जल्द ही विद्यालय खोल दिया जाएगा. विद्यार्थियों को ऑफलाइन पढ़ाई का लाभ मिलना बेहद जरूरी था लेकिन पहले दिन सभी कक्षाएं नहीं लग पाई है. विद्यार्थियों में भी अभी रुझान देखने को नहीं मिल रहा है. इसके अतिरिक्त अभिभावक भी असमंजस में है. अभिभावकों को यह भय है कि कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद सरकार फिर से विद्यालय बंद करने का फैसला ले ले.


जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग कर रहा है मॉनिटरिंग
प्रभारी संभाग आयुक्त और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मानिटरिंग की जा रही है.  यदि किसी समस्या के चलते विद्यालय नहीं खोले गए हैं तो यह सामान्य बात है लेकिन अगर अभिभावकों की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. सरकार के आदेश का पालन करना स्कूल प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है.


यह भी पढ़ें:


MP News: विजयवर्गीय बोले- इस बार का बजट देश को मजबूत करने वाला होगा, UP चुनाव पर कही यह बात


MP News: मध्य प्रदेश में सीधी भर्ती में 73 प्रतिशत आरक्षण, जानिए किस वर्ग को कितना मिलेगा आरक्षण