Indore news: इंदौर में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यूपी चुनाव सहित कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. यूपी चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को लेकर कहा कि आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई भी चुनौती नहीं है. कांग्रेस चुनाव में सांस लेने की कोशिश कर रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई जगह मिलेगी साथ ही समाजवादी पार्टी के भी पत्ते खुल गए हैं जिस तरीके की उन्होंने तुष्टिकरण को लेकर बयान लिए हैं उससे सपा की असलियत सामने आ गई है. इसलिए उत्तर प्रदेश एक पॉलिटिकल स्टेट है वहां के हर चार घर के बाद एक नेता मिल जाता है इस तरह कि राज्य में छोटे नारों से किसी को भड़काने नहीं जा सकता.


जयंत चौधरी से नहीं होगा बहुत फायदा
जयंत चौधरी के बीजेपी में आने पर कहा कि उनके आने से बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा जाटलैंड को लेकर कहा कि इसको लेकर बड़ी कल्पना की जा रही है. सेना में सबसे ज्यादा यदि कोई है तो वह जाट समाज से है पैरामिलिट्री में, पुलिस फोर्स में भी जाट समाज के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उत्तराखंड में भी कई सारे लोग पैरामेडिकल और फोर्स में है. किसान नेता राकेश टिकैत जिन्ना पाकिस्तान बयान पर कहा कि जिन्ना का सबसे पहले यदि पूरे चुनाव में इस शब्द का प्रयोग किया तो अखिलेश यादव ने किया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने इसका जवाब दिया है क्योंकि सरदार पटेल के सामने यदि जिन्ना की तुलना की जा रही है वो सरदार पटेल जिन्होंने पूरे देश को एक किया पूरे विरासत को एक कर एक देश बनाया ऐसे नेता की तुलना ऐसे इंसान से कर रहे हैं जिसने देश को तोड़ा है. अखिलेश जिन्ना के प्रशंसक हो सकते हैं क्योंकि वह वोट बैंक के बारे में ज्यादा सोचते हैं.


गांधी जी से किसी की तुलना नहीं की जा सकती है
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में गांधी गोडसे को लेकर हर प्रदर्शन पर कहा कि देश के लिए गांधी जी ने बहुत कुछ किया है गांधी जी एक महान व्यक्तित्व थे उनकी तुलना किससे की नहीं जा सकती. पंजाब चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस का संस्कार हो गया है कहीं पर भी कांग्रेसी एक नहीं है चाहे आप पंजाब की बात कर ले राजस्थान की बात कर ले चाहे मध्यपदेश के बाद कर ले मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह जी धरने पर बैठे और कमलनाथ जी ने पहले ही बात कर ली. पूरे देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी आज अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है और यह कांग्रेस की असफल लीडरशिप के कारण है.


इस बार का बजट देश को करेगा मजबूत
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इस बार अच्छा बजट आएगा पिछले 3 साल से बहुत खराब गए हैं और ना के कारण आर्थिक मंदी पूरे विश्व में आई है. सबसे बड़ी चुनौती के क्रूड ऑयल सबसे महंगा हो गया है. हमारे यहां जितना उसका उपयोग है उसका 85% हम इंपोर्ट करते हैं. इस बार एक अच्छा बजट आएगा जो कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.


यह भी पढ़ें:


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में बचा है थोड़ा ही समय, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम बातें और लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स


MP covid-19 update: मध्य प्रदेश में रविवार को मिले 9,305 नए कोरोना केस, 9 मरीजों की हुई मौत