सतना जिले में चाकू की नोक पर दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपों से जुड़े मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी भाजपा नेता अशोक सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले यह मामला केवल जांच के दायरे में था, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.

Continues below advertisement

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अशोक सिंह निवासी करही (हनुमानगंज) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. FIR दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी ने पहले बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे डराने की कोशिश की. इन्हीं आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Continues below advertisement

वायरल वीडियो से बढ़ा दबाव

इस केस में उस वक्त नया मोड़ आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी खुलेआम गालियां देता नजर आया. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा और जांच के बाद FIR दर्ज की गई.

पीड़िता ने 22 दिसंबर को आरोपी अशोक सिंह निवासी करही (हनुमानगंज) के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह को लिखित शिकायत सौंपी थी. शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दिन जांच की जिम्मेदारी डीएसपी (हेडक्वार्टर) मनोज त्रिवेदी को सौंपी गई.

6 महीने पहले घर में घुसकर की थी वारदात

पीड़िता के मुताबिक करीब 6 महीने पहले आरोपी उसके घर में घुस आया था. उसने चाकू की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती की और इस दौरान आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. पीड़िता का आरोप है कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

वीडियो वायरल करने की धमकी

शिकायत में यह भी कहा गया था कि पहली वारदात के बाद आरोपी 20 दिसंबर को फिर पीड़िता के पास पहुंचा और छेड़छाड़ की. आरोपी ने पहले बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी जिला बदर रह चुका है.