MP Urban Body Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में मेयर (Mayor) पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने नगर निगम के महापौर पद के लिए संगीता सुशील तिवारी (Sangeeta Tiwari) को उम्मीदवार बनाया है. वो एक गृहणी और समाज सेविका हैं. उनके पति सुशील तिवारी (Sushil Tiwari) बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो कांग्रेस के टिकट पर दो बार सागर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैंस लेकिन कभी जीते नहीं हैं. सुशील तिवारी को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का समर्थक माना जाता है.


करीब 9 साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर सुशील तिवारी छात्र राजनीति से संसदीय राजनीति में आए हैं. वो 1981 में सागर के डॉक्टर सर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे. उसके बाद वो कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में आए. अर्जुन सिंह का खास होने के कारण वो 2003 और 2013 में कांग्रेस से सागर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बने. वे दोनों चुनाव हार गए. 2013 में वह मौजूदा विधायक बीजेपी के शैलेन्द्र जैन से चुनाव हारे थे. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी में कई पदों पर रहकर काम कर रहे हैं. 


अब बीजेपी नेता सुशील तिवारी की पत्नी संगीता तिवारी का बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन की बहू और कांग्रेस उम्मीदवार निधि सुनील जैन से मुकाबला है. निधि जैन (Nidhi Jain) के पति सुनील जैन देवरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Sagar News: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने BJP विधायक की बहू को बनाया मेयर का उम्मीदवार


टिकट मिलते ही मनी खुशियां


संगीता तिवारी के टिकिट घोषित होते ही नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और जीत का संकल्प लिया. वहीं, संगीता तिवारी ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि वह सागर के विकास के लिए सभी का सहयोग और मार्गदर्शन लेकर काम करेंगी और शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.


यह भी पढ़ें- Singrauli Mayor Election: बीजेपी ने निगम के पूर्व अध्यक्ष पर लगाया दांव, जानिए कौन हैं चंद्रप्रताप विश्वकर्मा?