MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने इंदौर लोकसभा सीट के मतदाताओं से नोटा का बटन दबाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि उनका कांग्रेस प्रत्याशी चोरी हो गया है. जिन लोगों ने प्रत्याशी को चोरी किया है, उन्हें सबक सिखाने के लिए नोटा का बटन दबाया जाए. पूर्व मंत्री की यह अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 


मध्य प्रदेश में आजादी के बाद से यह पहला मौका है जब इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे दिया है. इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद अब कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साथ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर लोकसभा सीट की जनता से नोटा का बटन दबाने की अपील की है. 


इसके बाद अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि उनका कांग्रेस प्रत्याशी चोरी हो गया है, इसीलिए जनता को नोटा का बटन दबाने की अपील की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका कांग्रेस प्रत्याशी जिन लोगों ने चुराया है, नोटा का बटन दबाकर उन्हें सबक सिखाना आवश्यक है. 


बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राज आशीष अग्रवाल के मुताबिक यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नेताओं को इंदौर जैसे बड़े शहर में नोटा का बटन दबाने की अपील करना पड़ रही है, इससे ज्यादा कांग्रेस की दुर्गति और क्या होगी? उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू की कांग्रेस की विचारधारा और गांधी की विचारधारा में काफी अंतर है. यह बात जनता समझ चुकी है, इसीलिए कांग्रेस को अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी धार में तो राहुल गांधी निमाड़ में करेंगे जनसभा