Saif Ali Khan News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अभिनेता सैफ अली खान के परिवार की 15 हजार करोड़ की संपत्ति सरकार अपने कब्जे में ले सकती है. भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर के परिवार की संपत्ति फैली है. पटौदी परिवार की करीब 100 एकड़ जमीन में डेढ़ लाख लोग रह रहे हैं. भोपाल रियासत की ऐतिहासिक संपत्तियों पर 2015 से चल रहा स्टे अब खत्म हो गया है.
एमपी हाई कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर, बहनें सोहा और सबा अली खान के साथ ही पटौदी की बहन सबीहा सुल्तान को शत्रु संपत्ति के मामले में अपीलीय प्राधिकरण के पास पक्ष रखने का आदेश दिया था.
पटौदी परिवार के पास बचा ये ऑप्शनहाई कोर्ट के 30 दिन में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने की मियाद खत्म हो चुकी है.एक महीने की मियाद खत्म होने के बाद भी पटौदी परिवार ने कोई दावा पेश नहीं किया है. पटौदी परिवार के पास डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प है.
हाल ही में सैफ पर हुआ था हमलाबता दें बांद्रा में मौजूद बिल्डिंग में 16 जनवरी को चोरी के मकसद से सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उनपर छह बार चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में एक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाना गया, जहां एक्टर की सर्जरी हुई. फिलहाल अब सैफ पूरी तरह से ठीक हैं.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है औरआरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मंगलवार को आरोपी से क्राइम सीन रीक्रिएट कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूल कर लिया है.