MP Train News Today: मध्य प्रदेश में ट्रेनों की कमी कारण यात्रियों को हो रही समस्या खत्म होने वाली है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन फिर से चलाई जाएगी. कोहरे और महाकुंभ के कारण ट्रेन निरस्त कर दी गई थी. इसे एक बार फिर चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलने वाली है.

रेलवे मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि कोहरे और महाकुंभ 2025 के कारण कुछ विशेष ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें शुरू किए जाने का फैसला ले लिया गया है. इसमें एमपी से यूपी होते हुए बिहार के पटना और दरभंगा जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. यह ट्रेनें सप्ताहिक हैं. जिसके संचालन के लिए फिर से फैसला लिया गया है. आईए एक नजर डाल लेते हैं इन ट्रेनों पर भी.

गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 28 फरवरी 2025 से गांधीधाम जंक्शन से चलेगी. इसी प्रकार भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन हर सोमवार 3 मार्च 2025 से भागलपुर जंक्शन से चलाई जाएगी. इसके अलावा अहमदाबाद-पटना 5 मार्च से 26 जून तक अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी और पटना से यह ट्रेन 7 मार्च से 27 जून तक पटना जंक्शन से चलाई जाएगी. इसी प्रकार अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी से 27 जून तक अहमदाबाद और 3 मार्च से 30 जून तक दरभंगा जंक्शन से चलाई जाएगी. 

उत्तर पश्चिम रेलवे में दो ट्रेन प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे में ब्लॉक के कारण दो ट्रेन विशेष रूप से प्रभावित होने वाली है. हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी 2025 को हैदराबाद से चलने वाली आंशिक रूप से अजमेर-जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी. इसी प्रकार जयपुर से हैदराबाद स्पेशल ट्रेन जो की 2 फरवरी 2025 को जयपुर से चलने वाली आंशिक रूप से जयपुर-अजमेर के मध्य निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: एमपी में अब यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान