मध्य प्रदेश के सागर जिले में परसोरिया बस स्टैंड पर कुछ युवकों ने बुधवार (22 अक्टूबर) को खूब उत्पात किया. वे मंत्री गोविंद राजपूत के काफिले के सामने आ गए. उसके बाद कलेक्टर की गाड़ी को भी रोक दिया. यहां युवकों में विवाद हुआ था. पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन टीम आई नहीं. इसके बाद युवक उग्र हो गए. 

Continues below advertisement

बुधवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पड़रिया गौ-शाला से गोवर्धन पूजा कर मंत्री गोविंद राजपूत सागर लौट रहे थे. इनके साथ पीछे कलेक्टर संदीप जीआर भी अपनी गाड़ी में थे. मुख्य रोड स्टैंड पर युवक मंत्री एवं कलेक्टर के काफिले में कार के आगे खून से लथपथ हालत में आ गए.

मंत्री रुके और उनकी समस्या पूछी तो वे कुछ बता नहीं पाए. मंत्री के सुरक्षा गार्डों ने युवाओं को अलग कर गाड़ी निकाली.

Continues below advertisement

कलेक्टर की गाड़ी रोक ली

इनके पीछे लगी सागर कलेक्टर संदीप जीआर की गाड़ी के आगे भी यह युवक आया. वह न्याय मांगने लगा. गार्ड ने उसे हटाया. भीड़ के कारण सड़क पर लग रहे जाम को कलेक्टर ने हटवाया. एम्बुलेंस को भी निकाला. विवाद की सूचना पर सानौधा पुलिस और सानौधा थाना एफआरवी मौके पर आई.

उत्पात कर रहे युवक को 112 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. युवक बण्डा के पास बमूरा पिपरिया निवासी बताए जा रहे हैं. उनका परसोरिया में विवाद हो गया था. पुलिस को सूचना देने के बाद भी करीब एक घंटे तक नहीं आने के कारण उग्र हो गए थे. इसी दौरान मंत्री और कलेक्टर का काफिला गुजरा वे इसके सामने आ गए.