मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया बयान से राजनीति बवाल खड़ा हो गया है. पटवारी ने कहा था कि राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं और ड्रग्स का कारोबार भी यहां तेजी से फैल रहा है. इस बयान से नाराज बीजेपी महिला मोर्चा ने मंगलवार को सागर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने किया पुतला दहन
सागर में जुटीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जलाया. गुस्साई महिलाओं ने पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतले को चप्पलों से पीटते हुए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ भी नारे लगाए.
महिला मोर्चा का कहना था कि पटवारी का बयान महिलाओं का अपमान है और कांग्रेस की महिलाओं को लेकर सोच साफ तौर पर सामने आ गई है.
जीतू पटवारी के इस बयान पर हुआ था विवाद
दरअसल, जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की मौजूदा हालात पर बोलते हुए कहा था, “आज का युवा नशाखोरी कर रहा है तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव की है. वर्तमान में राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं, यह तमगा हमें मिला है. यह सब बीजेपी की देन है, जिसने समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना दिखाया था.”
पटवारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रग्स के मामले में भी मध्यप्रदेश पंजाब से आगे निकल गया है. उनका कहना था कि आज जितना ड्रग्स का कारोबार मध्यप्रदेश में हो रहा है, उतना देश के किसी और राज्य में नहीं है.
कानून-व्यवस्था पर भी सवाल
जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर भी आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में हालात सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है.
बीजेपी का पलटवार
पटवारी के इस बयान ने बीजेपी को हमला करने का बड़ा मौका दे दिया. महिला मोर्चा ने साफ कहा कि कांग्रेस नेता का बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं का सीधा अपमान भी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का अपमान करती आई है और यही सोच अब जनता के सामने उजागर हो रही है.