Republic Day 2022: मध्य प्रदेश सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक नीति बनाएगी. इंदौर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बात कही. शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा वांदन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम में हुआ. झंडा वंदन के बाद मुख्यमंत्री ने शहर के उद्योगपतियों और गणमान्य नागरिकों से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुलाकात की.


भारत को 5 मिलियन डॉलर की इकोनोमी बनाने के लिए सीएम शिवराज के सुझाव 


मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कमर्शियल कैपिटल इंदौर में आज स्टार्टअप प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि भारत को अगर 5 मिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था बनाना है तो हमें स्टार्टअप को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास करना होगा.


स्टार्टअप के लिए टीम का होगा गठन


मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों ने स्टार्टअप को बड़ी कंपनियों के रूप में बदल दिया. हमें प्रतिभाशाली बच्चों पर गर्व है. ये बच्चे स्टार्टअप की प्रेरणा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप के लिए टीम का गठन कर आगे बढ़ेगी. स्टार्टअप एक छोटी शुरुआत है लेकिन उम्मीद है कि बड़ा आंदोलन बनेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्टार्टअप पर सम्मिट भी किया जाएगा. स्टार्टअप के लिए मिले सुझाव काफी महत्व रखते हैं. 


UP Election 2022: UP में BJP और सहयोगी दलों के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कितनी सीटें किसे मिली


Maharashtra में Tipu Sultan के नाम पर रखा गया मैदान का नाम, BJP ने किया विरोध