Ayodhya Ram Mandir Opening: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर कोई उत्साहित है. देशभर के साधु संतों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. हम आपको मिलाने जा रहे हैं कवि अकबर ताज मंसूरी से जिन्हें अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए सूरदास संत श्री रामभद्राचार्य ने निमंत्रण भेजा है, 14 जनवरी को अयोध्या में होने वाले विशेष आयोजन में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है. 


अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश विदेश के कलात्मक विभूतियों को आमंत्रित किया जा रहा है. खंडवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बसे ग्राम दीपला के अकबर ताज भी इन्हीं में से एक हैं. कवि अकबर ताज को सूरदास संत श्री रामभद्राचार्य ने 14 जनवरी को अयोध्या में होने वाले विशेष आयोजन में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है.






प्रस्तुति के लिए किया गया आमंत्रित
44 वर्षीय अकबर ताज को जगद्गुरु संत श्री रामभद्राचार्य ने 14 जनवरी को अयोध्या में होने वाले विशेष आयोजन में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है. आमंत्रण मिलने के बाद अकबर की खुशी का ठिकाना नहीं है वाह अपने कवि वाले अंदाज में कहते है. "बनारस की सुबह वाले अवध की शाम वाले हैं, हम ही सुजलाम वाले हैं, हम सुफलाम वाले हैं, वजू करते हैं पांचों वक्त हम गंगा के पानी से, तुम्हारे ही नहीं श्रीराम, हम भी राम वाले हैं."


जानें कौन हैं अकबर ताज 
मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बसे ग्राम हापला-दीपला के कवि अकबर ताज जन्म से नेत्र दिव्यांग है अपनी राम भक्ति की रचनाओं के लिए उन्हें जाना जाता है, अकबर दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ व सूरत सहित देशभर के हिंदी मंचों पर रचना पाठ कर चुके हैं. रामलला पर आधारित उनकी रचनाओं ने उन्हें खूब सम्मान दिलाया. हर बात को अलग अंदाज में कहने का उनका अपना अलग ढंग है. देश मे चल रहे हिन्दू मुस्लिम मामलों को लेकर कहते है सभी का खून लाल है पहले हम हिंदुस्तानी है. 


'मैं खुश नसीब हूं जो...'
नेत्रहीन होने का दर्द कुछ यूं बया किया "भगवान श्रीराम के चरित्र से प्रेरित होकर उन्होंने लिखा है कि मुझे तू राम के जैसा या फिर लक्ष्मण बना देना, सिया के मन के जैसा मन मेरा दर्पण बना देना, मुझे अंधा बनाया है तो मुझको गम नहीं इसका, मेरी संतान को भगवन मगर श्रवण बना देना." अकबर कहते है मैं खुश नसीब हूं जो मुझे अयोध्या में होने वाले आयोजन में बुलाया गया है अकबर 14 जनवरी को अयोध्या में विशेष आयोजन में प्रस्तुति देंगे. 


ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ और सोहनलाल बाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ, एक महीने बाद राजधानी भोपाल आए पूर्व सीएम