Rajgarh News: राजगढ़ जिले के पचोर में बारातियों ने आधी रात हुड़दंग मचा दिया. तेज आवाज में रात दो बजे तक डीजे बजता रहा. बारात में आए एक युवक ने डीजे बंद करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक मंत्री के रिश्तेदार का धौंस दिखाता हुआ सुनाई दे रहा है. उसने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा उदयराज सिंह सिसोदिया बताया. उसने कहा कि सरकार हमारी है और हम ही सरकार हैं. आप बुलाइए टीआई को, यहां का कौन टीआई है? 29 और 30 जनवरी की रात पचोर के अग्रवाल गार्डन में राजेन्द्र सिंह सोनगरा मूंडलारेती वाले की बेटी अंजलीकंवर की बारात आई थी.


मंत्री का धौंस दिखाकर DJ बंद करवाने गई पुलिस से बदसलूकी


गुना जिले के ख्वायदा गांव से आई बारात में दृगपाल सिंह सिसोदिया का बेटा अश्विनी सिंह सिसोदिया दूल्हा बना था. देर रात तक तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड को बंद करवाने पचोर थाने से प्रधान आरक्षक सुरेश मेवाड़े और दो पुलिसकर्मी पहुंचे. आरोप है कि गुना जिले से आए बारातियों ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का रिश्तेदार बताकर पुलिसकर्मियों पर खूब रौब झाड़ा. उदयराज सिंह सिसोदिया नाम के युवक ने माइक पर चिल्ला चिल्लाकर कहा, फर्जी नहीं ऑरिजनल हैं हम, टीआई को बुलाकर लाओ. उसने अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए कहा कि उदयराज सिंह हैं हम. मंत्री के भतीजे हैं हम. घटना का वीडियो वायरल होने पर पचोर थाने में पुलिस से अभद्रता करने वाले और खुद को मंत्री का भतीजा बताने वाले युवक उदयराज नाम के युवक पर मामला दर्ज किया गया.


वीडियो वायरल होने के बाद 'भतीजे' की गिरफ्तारी की तैयारी


अब पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामला 29 और 30 जनवरी की रात का है. गुना जिले का निवासी उदयराज सिंह सिसोदिया ने पुलिस के साथ बदसलूकी और अभद्रता की. उसने पुलिसकर्मियों को सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. इसलिए धारा 353,355,294,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रदीप शर्मा ने कहा कि आज इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. संबंधित व्यक्ति खुद को मंत्री का भतीजा बता रहा था. एसपी ने कहा कि मंत्री ने फोन पर आरोपी से किसी प्रकार की रिश्तेदारी होने को खारिज किया है. 


UP Election 2022: जयंत चौधरी का CM योगी पर निशाना, बोले- वोट से BJP नेताओं की चर्बी उतार दो


Budget 2022: बजट में PM के नाम से दो नई योजनाओं की घोषणा की गई, जानें इन स्कीम के बारे में