Raja Raghuvanshi News: इंदौर का राजा रघुवंशी मर्डर केस देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मानवता को तार-तार कर देने वाले इस हत्याकांड ने सभी को भीतर तक झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में इसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं कि एक नई नवेली पत्नी ने कैसे अपने ही पति की हत्या करवाने के लिए इतनी बड़ी साजिश रची.
इस बीच राजा रघुवंशी की हत्या काे आरोपी और सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाहा की मां अपने बेटे के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है. राज को सोनम मास्टरमाइंड बता रही है. इस पर राज की मां और उसकी बहन सुहानी का कहना है कि वह झूठ बोल रही है. राज मास्टरमाइंड नहीं है. राज तो इंदौर से कहीं गया भी नहीं.
'मैं अपने बेटे को अच्छे से जानती हूं'
राज की मां का कहना है, "मैं अपने बेटे को अच्छे से जानती हूं, वह ऐसा नहीं कर सकता है." उन्होंने कहा हमें कानून पर पूरा विश्वास है, हमें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कोई लव अफेयर नहीं था, दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता था.
राज के परिवार का कहना है कि वह लालची नहीं था. किसी लालच में भी वह यह काम नहीं कर सकता. राज के परिवार का कहना है कि राज को फंसाया जा रहा है.
राज ने कहा था- सोनम दीदी नहीं मिल रही
राजा और सोनम के शिलॉन्ग में खो जाने और राजा के मर्डर के बाद राज ने अपने घर में बताया था, "सोनम दीदी और उनके पति के साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई है." उसने अपने परिवार में बताया था कि सोनम दीदी के पति की मौत हो गई है और सोनम दीदी नहीं मिल रही है.
सोनम की शादी में राज का परिवार नहीं गया था, क्योंकि वह बाहर थे और अगर वह यहां होते भी, तब भी नहीं जाते, क्योंकि उस दिन ही राज के पिता की मौत हुई थी, इसलिए उस दिन उनका परिवार कहीं नहीं जाता है.