Sonam Raghuvanshi Arrested: राजा रघुवंशी के हत्याकांड में शामिल आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग के सदर थाने में लाया गया है. बताया जा रहा है कि सोनम को बाकी आरोपियों से अलग रखा गया है. खासकर सोनम के लॉकअप की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
सूत्रों के मानें तो सोनम ने किसी से बात नहीं की और न ही कोई असामान्य व्यवहार दिखाया है. सोनम रघुवंशी को रात में खाना दिया गया था जिसे उसने खा लिया था. शिलांग लाए जाने के बाद सोनम और राज के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई है.
मेघालय पुलिस रख रही इस बात का ध्यानइसी बीच शिलॉन्ग पुलिस इस बात का भी ध्यान रख रही है कि मेघालय का मौस मध्य प्रदेश से अलग है, लिहाजा उनकी तबीयत न बिगड़े. पुलिस के लिए केस सुलझाने के लिए यह जरूरी है कि सभी आरोपियों की मानसिक स्थिति ठीक रहे. आज (गुरुवार, 12 जून) से सोनम समेत पांचों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके चार अन्य साथियों को शिलॉन्ग की एक अदालत में बुधवार (11 जून) को पेश किया गया था. पांचों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. सोनम रघुवंशी को 10 जून की रात को पूर्वोत्तर राज्य लाया गया, जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर अगले दिन लाया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है.
सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. एसआईटी ने शिलॉन्ग के सोहरा में घटनास्थल पर वारदात की कड़ियां जोड़ने और क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था.