Raja Raghuvanshi Murder News: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. हनीमून पर मेघालय गए राजा की हत्या में 1 नहीं बल्कि 2 तेजधार हथियार (दाव) का इस्तेमाल किया गया था. अभी 1 दाव बरामद करना बाकी है. जिस खाई में राजा को फेंका गया था, दूसरा दाव भी वहीं फेंका गया है.

इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उन पर 3 वार किए गए थे. तीनों आरोपियों ने एक-एक वार किया था. सोनम ने अपने फोन नष्ट कर दिए है. अभी तक सोनम के फोन को बरामद नहीं किया गया है. 

सोनम ने पार्किंग में ही किलर्स को किया था इशारा

मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने पार्किंग में ही किलर्स को राजा रघुवंशी की हत्या करने का इशारा कर दिया था. पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा तो सोनम चिल्लाते हुए वहां से पीछे हट गई. तीनों किलर्स ने ही राजा के शव को खाई में फेंका था. लव ट्रायंगल के अलावा हत्या की कुछ और भी वजह हो सकती है. जांच जारी है लेकिन अभी तक की जांच में लव ट्रायंगल के सबूत मिले हैं.

मेघालय के डीजीपी ने क्या कहा था?

मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंगरांग ने सोमवार को कहा था कि सोहरा में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रहे जांच अधिकारी लव ट्रायंगल को एकमात्र मकसद नहीं मान रहे हैं और वे अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं. डीजीपी ने कहा, ''हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी पहलू हो सकते हैं. यह असामान्य बात है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल बैठी. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.''

मेघालय पुलिस क्राइम की कड़ियां जानने का कर रही प्रयास

बता दें कि राजा रघुवंशी मर्डर केस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को मंगलवार (17 जून) को सोहरा ले जाया गया है, जहां मेघालय पुलिस अपराध की कड़ियां जानने का प्रयास कर रही है. मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या कर दी गई थी. 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी. हत्या के सिलसिले में 9 जून को राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.