Raja Raghuvanshi Murder News: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच जारी है. अपराध की कड़ियों को जोड़ने के वास्ते क्राइम सीन के लिए मेघालय पुलिस आरोपी सोनम समेत सभी आरोपियों को मंगलवार (17 जून) को सोहरा लेकर पहुंची. इस बीच राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा है सीधा आरोपियों का एनकाउंटर करके खत्म कर देना चाहिए. 

मेघालय एसआईटी द्वारा आरोपी सोनम को घटनास्थल पर ले जाने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा, "मेघालय पुलिस राजा को न्याय दिलाने के लिए अच्छा काम कर रही है. बारिकी से जांच तो हो रही है लेकिन ये आज जांच करेंगे, कल इनको जेल भेजेंगे. हम चाह रहे हैं कि इतना कुछ करने के बजाय इनका एनकाउंटर करो, सीधे खत्म करो.''

मैं सोनम से पूछूंगा कि उसने राजा को क्यों मारा- विपिन

राजा रघुवंशी के भाई विपिन से जब पूछा गया कि जब सोनम का आपसे आमना-सामना होता है तो आप क्या करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''अगर मैं सोनम के आमने-सामने आऊंगा, तो मैं उससे पूछूंगा कि उसने राजा को क्यों मारा? उसकी गलती क्या थी? उसे छोड़ना था तो छोड़ देती, मारा क्यों?

'सोनम के कारण पूरे मेघालय की बदनामी हुई'

राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मैं मेघालय पुलिस की ओर से की जा रही जांच से बहुत संतुष्ट हूं. सोनम के कारण मेघालय की बदनामी हुई है. मैं सरकार से सोनम को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा देने की अपील करता हूं. उसने कितने परिवार को बर्बाद कर दिया. उसने पूरे मेघालय का टूरिज्म बर्बाद कर दिया तो उस लड़की को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मृत्यु तक उसे जेल में रखा जाए, उसे बेल न मिले क्योंकि उसने जो काम किया है, पूरे मेघालय को बदनाम कर दिया."

सोनम से आमना-सामना होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''सोनम से ये जरूर पूछा जाएगा कि उसने राजा रघुवंशी को मारा क्यों? उसे छोड़ देती, मना कर देती, उसे मारने से मिला क्या? हत्या की, पकड़ा भी गए लेकिन ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसने हत्या क्यों की? 

23 मई को हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या

अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''उन्हें उस घाटी के ऊपर पार्किंग स्थल पर ले जाया गया जहां 2 जून को राजा का शव मिला था. जांच के तहत आरोपियों से उनके बयान के अनुसार राजा के अंतिम क्षणों को दर्शाने वाला सीन बनाने के लिए कहा जाएगा.''