राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस के जांच पर संतोष जताया है. मंगलवार (24 जून) को उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां की पुलिस इंदौर में काम कर रही है. मैं बहुत ज्यादा संतुष्ट हूं. मैं संतुष्ट इसलिए हूं क्योंकि इतनी चीजें पकड़ में आ रही हैं. जो लोग साथ भी दे रहे थे पुलिस उन्हें भी नहीं छोड़ रही है. पुलिस आगे जो कार्रवाई करेगी उससे मैं और ज्यादा संतुष्ट हूं क्योंकि सब अच्छा ही कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोविंद को अपनी बहन की तस्वीर पर माला चढ़ा देना चाहिए.


वकीलों से अपील- सोनम का केस न लड़ें


न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में मेघालय के लोगों को लेकर सचिन रघुवंशी ने कहा, "उन्होंने राजा को भाई जैसा माना. मेघायल के लोगों ने उनको बेटा जैसा माना. किसी लड़के लिए देश में पहली बार मोमबत्ती जली है. वहां की सरकार को भी इस चीज का दुख तो है कि गलत हुआ है. वहां के वकीलों से तो मैं हाथ जोड़कर मांग करता हूं कि मैंने अपना भाई खोया है. मां ने बेटा खोया है. कोई वकील सोनम का केस लड़ने के लिए तैयार न हो."


इसके आगे उन्होंने कहा, "ये बात ऐसी है तो छुपी हुई नहीं है. जो बातें हैं, वो क्लियर हैं. सबूत इकट्ठे हो ही रहे हैं. तो ये तो सबको पता है कि क्या है क्या नहीं है."






'गोविंद को बहन की तस्वीर पर माला चढ़ाकर रखना चाहिए'


सोनम रघुवंशी के भाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "गोविंद इस बात को स्वीकार करता है कि आज हमने राजा को खोया. मम्मी के पास आकर वो रोया था. बोला कि मैं बेटा हूं. ये अच्छी बात है. गोविंद को अगर लगता है कि उसकी बहन ने गलत किया है तो उसकी तस्वीर पर माला लगाकर रख देना चाहिए कि हमारी बहन आज से हमारे लिए जिंदा ही नहीं है, ये हमको अच्छा लगेगा कि गोविंद ने इस बात को स्वीकार किया."