Raja Raghuvanshi Exclusive Photo: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और तस्वीर सामने आई है. आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने राजा के सामने शर्त रखी थी कि जब तक वह कामाख्या देवी मंदिर में जाकर दर्शन नहीं कर लेगी, तब तक उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी. इस शर्त को पूरा करते हुए राजा रघुवंशी उसे कामाख्या देवी मंदिर ले गया था. यहीं से उसने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. 

तस्वीर में दिख रहा है कि राजा रघुवंशी कामाख्या देवी की पहाड़ियों के बीच खड़ा है. संभावित तौर पर यह फोटो सोनम ने ही खींची होगी. फोटो में राजा खुश नजर आ रहा है और फोन चलाते हुए दिख रहा है. 

सोनम ने राजा के सामने रखी थी शर्तसोनम ने राजा को इस बात के लिए मना लिया कि शादी को परिपूर्ण करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने से पहले वो कामाख्या देवी के दर्शन करना चाहती है. इसके बाद ही वह राजा के करीब आएगी. राजा यह बात मान गया और फिर दोनों कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए गए.

राजा अब इस दुनिया में नहीं है. जिस सोनम के साथ वह जिंदगी बिताने के सपने देख रहा था, उसी सोनम ने उसकी जिंदगी छीन ली. राजा की गलती क्या थी? बस यह कि उसने घरवालों की पसंद से, यहां तक की लड़की की पसंद से ही शादी की थी. सोनम चाहती तो इस शादी से इनकार कर सकती थी, घर छोड़कर जा सकती थी. मां-बाप से झगड़ सकती थी, लेकिन उसने आसान रास्ते न चुनकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. 

आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा के हत्या की प्लानिंग की. फिर राज ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को निर्देश देकर राजा को मरवा दिया. 2 जून को राजा की बॉडी मिलने के बाद 9 जून को सोनम ने अपनी लोकेशन अपने भाई को बता दी. इसके बाद पुलिस ने उसे यूपी के गाजीपुर से पकड़ा और फिर परत-दर-परत खौफनाक वारदात का खुलासा होता चला गया.