Raisen Clash: होली के दिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh के रायसेन (Raisen) जिले के खमरिया (Khamriya) गांव में दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई. इस घटना में एक आदिवासी युवक की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई और दोनों समुदायों के करीब 52 लोग घायल हो गए, जिसके बाद अब मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एक्शन के मोड में आ गई है. जिले में पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के आदेश पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाले आरोपियों के अतिक्रमण में बने घर-दुकानों पर बुलडोजर चलाया है.

 

अब तक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इस प्रकार की कार्रवाई के लिए जानी जाती थी. अब योगी सरकार की तरह मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार उसी नक्शे कदम पर चल पड़ी है. इस हादसे में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक पक्ष के 41 घायलों का हाल जानने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. आरोपियों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी. उन्होंने इस घटना में मृतक राजू आदिवासी के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 2 लाख के साथ-साथ अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.

 

गांव में पुलिस फोर्स और एसटीएफ की एक कंपनी को तैनात

इधर खमरिया गांव में अब शांति का माहौल हैं. मृतक राजू का देर शाम पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल गांव में भोपाल से आई पुलिस फोर्स के साथ एसटीएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने वन संयुक्त विभागों के साथ मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया और कुछ आरोपियों के घर से अवैध सागौन की कीमती लकड़ी से बना फर्नीचर भी जब्त किया. अब तक कुल 16 आरोपियों में से 13 की गिरफ्तारी कर ली गई है. 3 आरोपियों की तलाश जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-