Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के लिए साल भर से अधिक का समय बचा है लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अभी से कमर कस ली है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अगले कुछ दिन 19 विधानसभा सीटों को लेकर रणनीति बनाएंगे. ये वही विधानसभा सीट है जहां 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार मिली थी. पीएल पुनिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम इन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थिति का मुआयना किया जाएगा.

विधानसभाओं में होगा पुनिया का दौरादरअसल रविवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी और कांग्रेस पार्टी चल रहे चुनाव को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसके बाद पीएल पुनिया विधानसभा दौरे पर रवाना होंगे. कांग्रेस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पीएल पुनिया आज दोपहर भाठापारा जाएंगे इसके बाद शाम तक बलौदा बाजार जिले पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. 

Bastar News: जगदलपुर में लगी प्रदेश की पहली रिवर्स वेंडिंग मशीन, प्लास्टिक बोतल और कचरा लाने पर मिलेगा डिस्काउंट कूपन

कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे पुनियाअगले दिन पुनिया गिरौदपुरी जाएंगे वहां गिरौधपुरी धाम का दर्शन के बाद शिवरीनारायण जाएंगे वहां भी मंदिर दर्शन करेंगे. इसके बाद जैजेपुर के लिए रवाना होंगे और शाम तक जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे. बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार पुनिया 5 विधानसभा क्षेत्रों पर मूड समझने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

पुनिया ने किया बड़ा दावा पीएल पुनिया शनिवार को दिल्ली रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मिशन 2023 के लिए संकेत दे दिया है. पुनिया ने दावा किया है कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए हुए कहा कि स्थिति पहले से बेहतर होगी. इस दौरे में कार्यकर्ताओं से बात होगी और विशेष रूप से बूथ स्तर, मंडल स्तर के पदाधिकारियों से जायजा लिया जाएगा कि क्या स्थिति है, वे क्या चाहते है और क्या उनकी मंशा है. 

बीजेपी के अरुण साव भी जा रहे दौरे परगौरतलब है कि बीजेपी के संगठन में हुए बड़े बदलाव के बाद बीजेपी के नए पदाधिकारियों की सक्रियता भी बढ़ गई है. बेरोजगारी, शराबबंदी जैसे मामलों पर लगातार बड़े स्तर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी जिलों के दौरे पर जा रहे हैं. पिछले दो दिन से अरुण साव ने बिलासपुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. इस लिहाजा से ये माना जा रहा है कि विधानसभावार बीजेपी और कांग्रेस पार्टी जनप्रतिनिधियों के मूड को समझने और उनके आने वाले चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए निर्देश दे रही हैं.

Chhattisgarh News: शादीशुदा पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए सरकार दे रही पैसे, जानिए क्या है फैमिली प्लानिंग स्कीम