MP Raktdaan Mahotsav: 'रक्तदान महादान' (Raktdaan Mahadaan) के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रक्तदान अमृत महोत्सव (Raktdaan Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. 17 सितंबर से शुरू हुआ रक्तदान महोत्सव 1 अक्टूबर तक चलेगा. खास बात यह है कि रक्तदान महोत्सव के दौरान युवा वर्ग बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से 2 सप्ताह के लिए सेवा पखवाड़ा अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत अलग-अलग तरह से सेवा कार्य किए जा रहे हैं.

 

इसी कड़ी में रक्तदान महोत्सव भी चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में रक्तदान महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की ओर से रक्तदान किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिन में 25,000 लोगों ने अपना रक्तदान दिया. डॉ. आर एस चौधरी के मुताबिक यह रक्त ऐसे लोगों के काम आएगा, जिन्हें अलग-अलग प्रकार की बीमारियों में ब्लड की आवश्यकता होती है. इसके अलावा घटना और दुर्घटना के दौरान पीड़ित लोगों को भी रक्त की काफी आवश्यकता होती है. लोगों की ओर से जिस प्रकार से रक्तदान महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है, यह सराहनीय है.

 



 

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री ने किया था रक्तदान महोत्सव का शुभारंभ


 

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 1 अक्टूबर तक पूरे मध्य प्रदेश में दो लाख से ज्यादा लोग रक्त देकर अभियान को सफल बना सकते हैं. कैंसर, थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है. इसके अलावा ब्लड की कमी के दौरान भी डॉक्टरों की तरफ से खून चढ़ाए जाने की सलाह दी जाती है. ऐसे मरीजों की पूर्ति करने के लिए बड़ी मात्रा में ब्लड रखने की जरूरत पड़ती है. वर्तमान में चलाया जा रहे अभियान से यह पूर्ति की जा सकेगी. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने शिवपुरी में रक्तदान महोत्सव का शुभारंभ किया था.