Jabalpur News: रक्षा बंधन के बाद ट्रेन यात्रा की प्लानिंग करने वालों के यह खबर बेहद अहम है. इंडियन रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल से चलने या गुजरने वाली कई ट्रेनों को सितंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में निरस्त कर दिया है.कुछ गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं.


पश्चिम मध्य रेल की सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक बिलासपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ रेल गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं.बधवाबारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली या जाने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है.


निरस्त की गई ट्रेनें



  •  गाड़ी संख्या 22830  शालीमार-भुज एक्सप्रेस 02 सितंबर 2023  तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 05 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 02 सितंबर 2023 तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 03 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त 2023 एवं 07 सितंबर 2023 तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 03 सितंबर 2023 एवं 10 सितंबर 2023  अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01 सितंबर 2023 से 07 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस  02 सितंबर 2023 से 08 सितंबर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 सितंबर 2023 से 08 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 01 सितंबर 2023 से 10 सितंबर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 06 सितंबर 2023 तथा गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 07 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 06 सितंबर 2023 तथा गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 07 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 31 अगस्त 2023 से 08 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01 सितंबर 2023 से 09 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 11751 रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस 01 सितंबर 2023 से 07 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी- रीवा एक्सप्रेस 02 सितंबर 2023 से 08 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

  •  


ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी


गाड़ी संख्या 15231 बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस 01 सितंबर 2023 से 07 सितंबर 2023 तक अपने निर्धारित रूट के बजाए कटनी- जबलपुर - कछपुरा - नैनपुर रूट से गंतव्य को जाएगी.इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 02 सितंबर 2023 से 08 सितंबर 2023 तक अपने निर्धारित रूट के बजाए नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर - कटनी रूट से गंतव्य को जाएगी.सीपीआरओ श्रीवास्तव ने कहा है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश: बीजेपी को भी लगा परिवारवाद का 'घुन'? ये रहा शिवराज की कैबिनेट विस्तार का पूरा खेल