Rahul Gandhi Shahdol Visit: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. शहडोल में सभा के बाद उन्हें रात भी शहडोल में ही बितानी पड़ी, जिसकी वजह उनके हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होना बताया गया. राहुल गांधी आज जबलपुर के लिए रवाना हुए. इधर शहडोल से उमरिया जाते समय समय राहुल गांधी को महिलाएं महुआ बिनती नजर आईं, जिस पर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और महिलाओं के बीच जा पहुंचे. राहुल गांधी ने महिलाओं से चर्चा भी की. 


दरअसल, हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने की वजह से राहुल गांधी को शहडोल में ही रुकना पड़ा. वे एक निजी होटल में ठहरे. राहुल गांधी बांधवगढ़ से लगे जंगल क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे, उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे.


 






वहीं राहुल गांधी ने इंस्टा पर शहडोल दौरे का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा आज की शाम शहडोल के नाम. इसके अलावा उन्होंने इसमें कल रात तक का घटनाक्रम दिखाया.


कांग्रेस ने क्या कहा
हालांकि मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने बताया कि शहडोल में खराब मौसम के कारण राहुल गांधी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. उन्हें जबलपुर जाना था, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने दावा किया कि हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो गया है.


इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें


MP Lok Sabha Election: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, शिवराज सिंह चौहान ने ली चुटकी, जानें क्या कहा?