Madhya Pradesh Assembly Election 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक इंदौर (Indore) में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) की जगह अब इंदौर संभाग का प्रभारी राघवेंद्र गौतम (Raghvendra Gautam) को बनाया गया है. वह बड़वानी (Barwani) जिले के प्रभारी भी रह चुके है.


दरअसल, मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. कहा जा रहा है कि हमेशा चुनावी मुंड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव से पहले ही संभागीय स्तर पर नई नियुक्ति कर रही है. इसी कड़ी इंदौर में बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने बदलाव करते हुए नए संभागीय के पद पर राघवेंद्र गौतम को बिठाया गया है. इससे पहले राघवेंद्र संभाग के सह प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे.
 
कौन हैं  राघवेंद्र गौतम
बता दें राघवेंद्र गौतम मूलत: शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. वह लंबे समय तक संघ के प्रचारक भी रहे हैं. वो जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. राघवेंद्र गौतम को कुशल संगठक माना जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता संगठन से जुड़े मामलों और निर्णयों में उनके सुझावों को पूरा महत्व देते आए हैं. वह पूर्व में सीहोर और रीवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक भी रह चुके हैं. वहीं अब उन्हें इंदौर संभाग के प्रभारी के रूप बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जो आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


गोरतलब है की राघवेंद्र बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ ही बड़वानी जिले के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें प्रमोट कर इंदौर संभाग का सह प्रभारी बनाया गया था. इसके बाद अब उन्हें संभाग प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं की अब जल्द ही नगर कार्यकारिणी में भी बदलाव किया जाएगा. इसमें कई पदाधिकारियों की छुट्टी भी तय मानी जा रही है.


OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण मामले में सरकार को एमपी हाई कोर्ट से झटका, अब हर दिन होगी मामले में सुनवाई