Priyanka Gandhi in Madhya Pradesh: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है. इस दौरान उन्होंने जनता को पांच गारंटी दी हैं और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन्हें पूरा करने का वादा भी किया है.

दरअसल, जबलपुर के शहीद स्मारक में आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही वर्तमान दौर की राजनीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 साल से बीजेपी की सरकार है और उसने सिर्फ वादे और घोषणाएं करने का ही काम किया है. यह शर्मनाक है कि बीते तीन साल में सिर्फ 21 लोगों को ही यह सरकार नौकरी दे सकी है.

जनता से किए पांच वादेप्रियंका गांधी ने आगामी समय में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनता से पांच वादे किए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य में हर महिला को 15 सौ रुपए महीने दिए जाएंगे, गैस सिलेंडर एक हजार रुपए में नहीं पांच सौ रुपये में मिलेगा, 100 यूनिट बिजली मुफ्त होगी. वहीं 200 यूनिट बिजली की आधी राशि देनी होगी, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा और किसानों की कर्ज माफी को जारी रखा जाएगा.

शिवराज सरकार को बताया घोटालों की सरकारप्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार 220 माह से राज्य की सत्ता पर है और इस दौरान 225 घोटाले हुए हैं, इससे साफ है कि हर माह एक घोटाला हुआ है.

'गाली वाली लिस्ट से लंबी है घोटालों की लिस्ट'कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियां द्वारा गालियां देने का मामला उठाया था जिस पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी की गाली वाली लिस्ट से मध्य प्रदेश की घोटालों की लिस्ट कहीं लंबी है, यहां नर्मदा नदी हो, महाकाल कॉरिडोर हो किसी को भी नहीं छोड़ा गया है घोटाले के मामले में.

'मैं यहां वोट मांगने नहीं आई'प्रियंका गांधी ने कहा कि वे यहां वोट मांगने नहीं आई हैं लोगों को जगाने आई हैं. उन्होंने मीडिया पर तंज कसा और कहा कि जो बताया और दिखाया जाता है वह हकीकत से दूर है, इसके लिए उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया. इसके जरिए लोगों से कहा कि वे मीडिया की बातों पर भरोसा न करें बल्कि हकीकत को जानें और फैसले लें.

ये भी पढ़ें

MP Election 2023: प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप- 'PM मोदी को दी गई गालियों से लंबी लिस्ट तो BJP के घोटालों की है...'