Priyanka Gandhi in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव दौरे पर धुंआधार प्रचार करने उतरीं प्रियंका गांधी सोमवार को इंदौर के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि वो इस दौरान अपने हमलों से ज्यादा मंच पर उनके साथ हुए एक हादसे को लेकर चर्चाओं में रहीं. प्रियंका गांधी मंच पर पहुंची ही थीं और कांग्रेसी नेताओं ने उनका फूलों से स्वागत किया. स्वागत के सिलसिले के दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता ने प्रियंका गांधी को बिना फूलों का ही गुलदस्ता भेंट कर दिया, जिसे देखकर प्रियंका गांधी ने कहा भी कि आप जो गुलदस्ता दे रहे हैं, उसमें फूल तो हैं ही नहीं.


इस घटना के वीडियो में प्रियंका गांधी कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए ये कहते दिख रही हैं कि गुलदस्ता में फूल नहीं है. अपने भाषण में बाद में प्रियंका गांधी ने इस बात का भी जिक्र किया और कहा कि मैं जब यहां आई तो मुझे गुलदस्ता भेंट किया गया, जिसमें फूल नहीं थे. इसकी तुलना उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार से की और कहा की भारतीय जनता पार्टी भी इसी तरह के गुलदस्ते आपको दिखा रही है, जिसमें फूल नहीं है.


खाली गुलदस्ता देने वाले नेता की सफाई


अब जब खाली गुलदस्ते का जिक्र खुद प्रियंका ने अपने संबोधन में कर दिया तो इंदौर के उस कांग्रेस नेता ने भी इसपर सफाई जारी कर दी. जिस नेता ने मंच पर प्रियंका गांधी को बिना फूलों वाला गुलदस्ता भेंट किया था वो कांग्रेस के सभी मोर्चों के प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर प्रियंका गांधी को बिना फूलों वाला गुलदस्ता दिया है ताकि वह यह बता सकें कि मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी आम लोगों को इस तरह से बेवकूफ बना रही है. जहां पहले तो फूलों से भरा गुलदस्ता दिखाया जाता है, लेकिन बाद में पता चलता है कि उसमें फूल ही नहीं थे.



सीएम शिवराज ने किया पलटवार


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इंदौर दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलते हुए कहा, "प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों भाई-बहन लगातार झूठ बोलते हैं और इस कदर झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों की नाकामियां घोटाले और घपले वे दूसरे राज्यों की सरकारों पर मढ़ देते हैं. बलात्कार राजस्थान में होते हैं और आप (प्रियंका गांधी) उन्हें मध्य-प्रदेश पर मढ़ देती हैं. आपको शर्म नहीं आती?"


MP Election 2023: सॉफ्ट हिंदुत्व की पिच पर कमलनाथ की धुआंधार बैटिंग, श्रीलंका में भी मंदिर बनाने की दी गारंटी