Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश' की अवधारणा के तहत आज राज्य की 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया.


अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज एमपी की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजना मिली. इसमें पेयजल और सिचाईं की परियोजनाएं हैं. इनमें बिजली, सड़क, रेल, खेल परिसर सामुदायिक सभागार और अन्य उद्योगो में जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में एमपी के 30 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण का काम शुरू हो गया है."


पीएम मोदी ने आगे कहा, "भारत तब ही विकसित होगा जब राज्य विकसित होंगे. कल से ही मध्य प्रदेश में नौ दिन का विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है. हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है इसका प्रमाण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी भी है."


राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा के अंतर्गत आज जबलपुर जिले में भी 281 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत के 492 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ. निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिये जिले में विधानसभा स्तर से लेकर, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ.


बता दें कि जबलपुर जिले में निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों में विधानसभा क्षेत्र बरगी में 15 करोड़ 13 लाख रुपये के 97 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र पाटन में 15 करोड़ 21 लाख रुपये के 114 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में 16 करोड़ रुपये के 56 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में 112 करोड़ 23 लाख रुपये के 11 निर्माण कार्य होंगे.


इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में 20 करोड़ 5 लाख रुपये के 35 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र पनागर में 37 करोड़ 97 लाख रुपये के 8 निर्माण कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में 15 करोड़ 31 लाख रुपये के 121 निर्माण कार्य शामिल हैं । इनके अलावा जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 50 करोड़ 07 लाख रुपये के 29 निर्माण कार्य शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Vyapam Scam: व्यापमं घोटाले में दो डॉक्टरों को चार-चार साल की सजा, ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला