Bageshwar Dham: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मध्य प्रदेश में किसी संत के आश्रम पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसी को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से तैयारी को लेकर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे छतरपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए कई बार आ चुके हैं लेकिन यह पहला मौका है जब 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर के ग्राम गुढा में आयोजित बागेश्वर धाम आश्रम के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां पर बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 251 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. इसके अलावा कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन भी किया जाएगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण करने का संकल्प लिया है.

इसे लेकर बागेश्वर धाम आश्रम के अनुयायियों द्वारा छतरपुर और आसपास के इलाके में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आश्रम द्वारा कई और आयोजन भी कराया जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार को बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचे और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना भी की. 

छतरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए छतरपुर में सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम आश्रम से लाखों लोगों की आस्था जुडी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यहां पर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया गया और बालाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई है.

इसे भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में फरार, रिसेप्शन से पहले दूल्हे को चकमा देकर प्रेमी संग भाग निकली दुल्हन