MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नजदीकी जिले नर्मदापुरम (Narmadapuram) में पाकिस्तान का नमक बिक रहा है. इस नमक को बेचने वाले विक्रेता इसे सेहत के फायदेमंद भी बता रहे हैं. नर्मदापुरम की सड़कों पर ट्रालियों में भरकर क्रिस्टल पत्थर नुमा को बेचा जा रहा है. नमक विक्रेताओं के अनुसार सेंधा नमक लाहौर (पाकिस्तान) का है. वाघा बॉर्डर होकर यह नमक भारत आता है. नमक विक्रेताओं का दावा है कि यह नमक सेहत के लिए खासा लाभकारी है. 


इस नमक के सेवन से बीपी, शुगर, पाचन सहित अन्य कामों में फायदा पहुंचाता है. यह सेंदा नमक राॉक सॉल्ट लाहौरी नमक के नाम से पहचाना जाता है. विक्रेता बता रहे यह फायदा नमक बेचने वाले विक्रेता इस नमक का लोगों को फायदा भी बता रहे हैं. नमक विक्रेताओं का दावा है कि इसे खाने से नियमित भोजन में इस नमक का उपयोग शारीरिक व्याधियों के निवारण में सहयोगी माना गया है. उच्च रक्तचाप नियंत्रित रखने में इसका प्रयोग विपरीत असर नहीं डालता. 


लाहौरी है इस नमक का नाम
उत्तर भारतीय उपमहाद्धीप में यह नाम सिंध, पश्चिमी पंजाब के सिंधु नदी के साथ लगे हिस्सों और खैबर के कोहाट जिले से आया करता था, जो अब पाकिस्तान में है और वहां यह जमीन में मिलता है. सेंधा नमक और सेंधव नमक का मतलब है कि सिंध या सिंधु के इलाके से आया हुआ. इस नमक को लाहौरी नमक भी कहा जाता है, क्योंकि यह अक्सर लाहौर से होता हुआ, पूरे उत्तर भारत में बेचा जाता था.


सेंधा नमक के अधिक सेवन ने बढ़ जाती हैं परेशानियां
वैसे तो सेंधा नमक शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा लंबे समय कर इसका इस्तेमाल करने से लोगों के शरीर में कई परेशानियां हो सकती हैं. भारत में लोग अब सेंधा नमक का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके चलते उनमें आयोडीन की कमी हो जाती है. साथ ही वॉटर रिटेंशन की समस्या भी काफी बढ़ जाती है.


DA Hike News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इसी हफ्ते हो सकता है बढ़े हुए DA का भुगतान, विभाग ने जारी किया ये आदेश